जम्मू हवाई अड्डे से नियमित उड़ानें मंगलवार से फिर से शुरू हो जायेंगी। उड़ान सेवा को रनवे विस्तार और अन्य संबद्ध कार्यों के मद्देनजर रोक दिया गया था। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि नियमित उड़ानें 20 अप्रैल यानी कल से फिर से शुरू होंगी, जहां रनवे विस्तार एवं मरम्मत और अन्य संबद्ध कार्यों के मद्देनजर पिछले एक महीने से अधिक समय से उड़ानों पर रोक लगा दी गयी थी। 

रनवे विस्तार एवं मरम्मत कार्य अब पूरा हो गया है। जम्मू हवाई अड्डे निदेशक पी आर बेउरिया ने कहा कि 20 अप्रैल से जम्मू हवाई अड्डा से नियमित परिचालन शुरू हो जाएगी, जहां अंतिम उड़ान प्रस्थान अपराह्न चार बजकर 20 मिनट पर होगी। इस संबंध में आज हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा उड़ान अनुसूची जारी की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि कल विभिन्न एयरलाइन्सों की 25 उड़ानें हवाई अड्डे पर उतरेंगी और दिल्ली से सुबह सात बजकर 35 मिनट पर पहली उड़ान के आगमन के साथ हर दिन उड़ान भरेंगी और श्रीनगर से अंतिम उड़ान चार बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी। हवाई अड्डा के अनुसार 10 मार्च से 19 अप्रैल तक 12 बजकर 50 मिनट पर अंतिम उड़ान प्रस्थान के साथ सुबह छह बजे से अपराह्न एक बजे तक नागरिक उड़ानों के संचालन के लिए उपलब्ध कराया गया था।