/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/08/1-1631094026.jpg)
एक्सोम सरबा शिक्षा अभियान मिशन ने असम टीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर, 2021 है। जो उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssa.assam.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 अक्टूबर, 2021 को उपलब्ध होगा। परीक्षा 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। असम टीईटी दो पेपर- पेपर I और पेपर II के लिए आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर वेबसाइट पर दिए गए रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: अब लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: फोटो और साइन को अपलोड करें।
स्टेप 6: इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें।
स्टेप 7: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
पेपर I और पेपर II परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹325/- और SC/ST/ST/OBC/PWD के लिए ₹300/- है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एक्सोम सरबा शिक्षा अभियान मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 का रिजल्ट जल्द आ सकता है। इस सप्ताह एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। रिजल्ट (Karnataka Common Entrance Test Result) की घोषणा 20 सितंबर तक हो जाएगी और काउंसलिंग प्रक्रिया अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी, कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने पिछले महीने इसकी घोषणा की थी। KCET 2021 की प्रोविजनल आंसर-की इस महीने की शुरुआत में जारी की गई थी और छात्रों को सहायक दस्तावेजों के साथ 4 सितंबर (शाम 5:30 बजे) तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |