
देश की सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रशिक्षु विकास अधिकारी (एडीओ) के पद पर देश भर में मौजूद एलआईसी ब्रांच कार्यालय में की जाएगी।
ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 जून है। चयनित उम्मीदवारों को 34,503/ रुपए की सैलरी प्रतिमाह मिलेगी।
पद का नाम
अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर/प्रशिक्षु विकास अधिकारी (Apprentice Development Officer- ADO)
पदों की संख्या
LIC ने कुल 8581 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं।
पदों का विवरण- डिवीज़न वाइज
East Central Zonal Office, Patna -701 Posts
North Central Zonal Office, Kanpur- 1042 Posts
North Zonal Office, New Delhi -1130 Posts
Western Zonal Office, Mumbai-1753 Posts
Central Zonal Office, Bhopal - 525 Posts
Eastern Zonal Office, Kolkata - 922 Posts
Southern Zonal Office, Chennai- 1257 Posts
Southern Zonal Office, Hyderabad -1251 Posts
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पास होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए जबकि SC,ST,PH उम्मीदवारों को 50 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर लॉग इन कर अप्लाई करें।
मत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख: 20 मई 2019
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 09 जून 2019
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |