/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/10/1-1633849777.jpg)
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ओर से खाद्य विश्लेषक (Food Analyst) और तकनीकी अधिकारी (Technical Officer) समेत कई पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस वैकेंसी में आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट- fssai.gov.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 233 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी के जरिए खाद्य विश्लेषक (Food Analyst), तकनीकी अधिकारी (Technical Officer), केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Central Food Safety Officer), सहायक प्रबंधक, सहायक ( Assistant Manager), आईटी सहायक (IT Assistant), व्यक्तिगत सहायक (Personal Assistant)और अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इन पदों के लिए परीक्षा 17, 18, 19 और 20 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही अलग-अलग पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए संभावना जताई जा रही है कि एफएसएसएआई ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर रिलीज कर दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे उन्हें लेटेस्ट अपडेट मिल सके. अभ्यर्थी ध्यान दें कि कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके परीक्षा तिथि, स्थान और समय चेक कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
असिस्टेंट निदेशक (Assistant Director)
असिस्टेंट निदेशक (तकनीकी) Assistant Director (Technical)
डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager)
खाद्य विश्लेषक (Food Analyst)
तकनीकी अधिकारी ( Technical Officer)
केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Central Food Safety Officer) (CFSO)
असिस्टेंट प्रबंधक (Assistant Manager) (IT)
असिस्टेंट प्रबंधक (Assistant Manager)-
असिस्टेंट(Assistant)-
हिंदी अनुवादक (Hindi Translator)
निजीअसिस्टेंट (Personal Assistant)
आईटी असिस्टेंट (IT Assistant)
जुनियर असिस्टेंट (Junior Assistant Grade- 1)
सिलेक्शन के सभी स्टेजों में प्राप्त अंकों को प्रत्येक चरण को दिए गए वेटेज के अनुसार फाइनल सलेक्शन के लिए गिना जाएगा. चयन के किसी भी सलेक्शन प्रोसेस में अनुपस्थित रहने वाले उम्मीदवार चयन के लिए पात्र नहीं होंगे. इसके अलावा,एफएसएसएआई (FSSAI) ने कहा है कि आगे की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर अपडेट मिलती रहेगी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |