मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme जल्द ही भारत में अपने सबसे धांसू मोबाइल फोन Realme 9i को लॉन्च करने वाली है। Realme 9i को भारत में 18 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन वर्चुअली होगा। बता दें कि कुछ समय पहले इस हैंडसेट को कंपनी ने वियतनाम में उतारा था।

जानिए कितनी होगी कीमत

Realme 9i को भारत में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा जिसे 6nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ इस सेगमेंट में भारत में लॉन्च होने वाला Realme 9i पहला फोन होगा। इससे पहले Vivo Y33T को स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। वहीं टिप्स्टर योगेश बरार ने ट्वीट कर इस Realme Mobile फोन की कीमत लीक की है, टिप्स्टर के अनुसार इस हैंडसेट की भारत में कीमत 13,999 रुपये या 14,499 रुपये हो सकती है।


ये फंक्शन बनाएंगे धाकड़

रियलमी 9i फोन में 128GB UFS 2.2 बिल्ट-इन स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए, Realme 9i में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (2400x1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 6GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।  इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर भी है। स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।