/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/11/01-1639210172.jpg)
टीम इंडिया के अग्रेसिव बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया कि 2014 में वह इंग्लैंड दौरे (Virat Kohli England tour) पर बहुत खराब फॉर्म में थे। इसकी वजह से वह लगभग सदमे में चले गए थे।
शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे कहा कि बहुत मुश्किल से रन बना पा रहे थे। इसके बाद जब उन्होंने एक बार वापसी की तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट के दौरान विराट ने 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0, 7, 6 और 20 रन की पारियां खेलीं थीं। उन्होंने टीम इंडिया से पहली बार खुद के जुड़ने के बारे में भी बात की। शास्त्री ने कहा, मैंने उन्हें बेहद करीब से देखना शुरू किया। कोहली ने धीरे-धीरे अपनी बैटिंग में सुधार किया। वह हर दिन आत्मविश्वास पाते दिखे। दो-तीन महीने में हम और भी अच्छे से बात करने लगे। हमने बैटिंग तकनीक सहित तमाम मुद्दों पर बातें कीं। बता दें कि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे (Virat Kohli Australia tour) पर विराट कोहली ने तहलका मचा दिया था। उन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेजोड़ वापसी करते हुए 86.50 की औसत से 692 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे।
बता दें कि उस समय रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को टीम का निदेशक बनाया गया था। बाद में वह टीम के हेड कोच बने और फिर टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद पद छोड़ा। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी है। टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद कोहली ने सबसे छोटे क्रिकेट फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि बोर्ड उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |