
गुवाहाटी । वर्षापाड़ा स्थित असम क्रिकेट संघ स्टेडियम में मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री शक्तिपीठ कामाख्या धाम पहुंचे ।
सुरक्षा व्यवस्था के बीच कामाख्या पहुंचने के बाद रवि शास्त्री ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की एवं गुवाहाटी की धरती पर टी- 20 सीरीज में विजयी होने की दुआएं मांगी मगर मैच के नतीजे विपरीत सामने आए ।
इस बीच मंदिर परिसर में रवि शास्त्री के आने की खबर से वहां मौजूद पंडों सहित श्रद्धालुओं में उनकी झलक पाने की होड़-सी मच गई । दूर से ही श्रद्धालु टीम इंडिया के कोच तथा पूर्व क्रिकेटर शास्त्री की एक झलक पाने को लालायित दिखे ।
कईं तो मोबाइल फोन के जरिए दूर से ही रवि शास्त्री की फोटो खींचते नजर आए । उल्लेखनीय है कि रवि शास्त्री के साथ महेंद्र र्सिंह धोनी व रोहित शर्मा के भी मंदिर जाने की बात थी। मगर किन्हीं कारणों से दोनों खिलाई नहीं गए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |