रैपर्स की पहचान उनके म्यूजिक से ही नहीं बल्कि लाइफ स्टाइल और फैशन से की जाती है। हरेक का अलग अंदाज युवाओं को दीवाना बना देता है। यदा-कदा अलग दिखने की चाहत में ये अंदाज इतना जुदा हो जाता है कि फैंस भी इससे चकित हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मैक्सिको के रैपर का सामने आया है। 

रैपर ने अपने सिर में सोने की चेनों का प्रत्यारोपण करवाया है। डैन सुर (23) नाम के इस मैक्सिकन रैपर के सिर से बाल की जगह सोने की चेन के गुच्छे लटकते दिखाई दे रहे हैं। रैपर की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।जानकारी के अनुसार रैपर ने ऑपरेशन करवाकर बालों की जगह गोल्ड चेनों का प्रत्यारोपण करवाया है। सोने की चेनों के कारण उनका चेहरा तक कवर हो गया है। इस नए प्रयोग को लेकर उनके फैंस ट्रोल कर रहे हैं। जबकि बहुत से लोगों को उनका अंदाज पसंद आ रहा है।

उधर, रैपर ने अपने नए लुक को इंस्टाग्राम और टिकटॉक पेज पर फोटो और वीडियो के जरिए शेयर किया है। रैपर ने कहा कि मेरे सिर में एक हुक लगाया गया है। ये सोने की चेन उसी हुक की मदद से दूसरे हुक से एक-एक कर जुड़ी हैं। रैपर के अनुसार इस लुक ने उन्हें अपने संगीत कॅरियर में एक नई राह बनाने में मदद की है। डैन के मुताबिक मैं कुछ नया करना चाहता था क्योंकि मैं देखता हूं कि हर कोई अपने बालों को रंगता है। मुझे उम्मीद है कि अब हर कोई मेरी नकल नहीं करेगा।