/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/19/01-1603089684.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत अपनी बेबाकी के चलते दिन दिनों विवादों में हैं। इसी बीच कंगना को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली है। मामला बढ़ने पर आरोपी ने यह कहते हुए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया कि उसका अकाउंट हैक कर लिया गया है।
दरअसल, नवरात्र के पहले दिन कंगना रणौत ने अपनी कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की थीं। इसी पोस्ट में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, कौन-कौन नवरात्र का व्रत रख रहा है? आज के नवरात्र उत्सव में क्लिक की गयीं तस्वीरें, मैं भी व्रत कर रही हूं। इस बीच मेरे ऊपर एक और एफआईआर हो गई है। महाराष्ट्र में पप्पू सेना को मेरे अलावा कुछ दिख नहीं रहा है। मुझे ज्यादा याद मत करो, मैं वहां जल्द आऊंगी।
कंगना की इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने कमेंट किया। इस बीच एक यूजर ने उन्हें रेप की धमकी दे डाली। और लिखा कि बीच शहर में रेप किया जाना चाहिए। जिस पर विवाद हो गया। यूजर ने लिखा, आज शाम को मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई और इससे कुछ अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट की गईं। यह किसी भी महिला या किसी समुदाय के बारे में मेरा विचार नहीं है। मैं भी बहुत सदमे में हूं और इसके लिए माफी चाहता हूं। मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरी माफी स्वीकार करें और मुझे क्षमा करें जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |