एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (rakul preet singh) ने हाल ही में अपना 31वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया। इस खास मौके पर रकुल प्रीत ने खुद ही अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे डाला है। उन्होंने अपनी लव लाइफ (rakul preet singh love life) को लेकर खुलासा करते हुए एक पोस्ट शेयर कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने फोटो शेयर कर एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (jackky bhagnani) को डेट करने की खबरों पर मुहर लगा दी है। यही नहीं जैकी ने भी रकुल के लिए एक बेहद रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

जैकी ने रकुल (rakul preet singh) के बर्थडे पर  (jackky bhagnani birthday) विश करते हुए रोमांटिक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘तुहारे बिना दिन, दिन की तरह नहीं लगता। तुहारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाने में भी मजा नहीं है। मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान को बर्थडे विशेज भेर रहा हूं!!! तुहारा दिन तुहारी मुस्कान की तरह उजाले भरा हो और तुहारे जितनी ही खूबसूरत हो। हैप्पी बर्थडे माय लव’। इस पोस्ट के साथ ही दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप को लेकर फैल रही अफवाहों की पुष्टि कर दी है।

वहीं एक्ट्रेस ने जैकी भगनानी (jackky bhagnani) की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि शुक्रिया माय लव! इस साल तुम मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट हो! मेरी जिंदगी में रंग लाने के लिए शुक्रिया, मुझे बिना रुके हंसाने के लिए शुक्रिया और तुम जो हो वो बने रहने के लिए शुक्रिया!! दोनों को पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सभी लोग जितने हैरान है उतने ही खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में रकुल प्रीत का नाम ड्रग्स केस में उछला था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की डायरेक्टर एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।