/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/12/rakesh-tikait-1639302448.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों ठीक पहले किसान आंदोलन खत्म करने वाले राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है। टिकैत ने कहा कि चुनाव अचार संहिता लगने के बाद वो इसको लेकर अपने पत्ते खोलेंगे। किसान तीन कृषि कानून की वापसी के बाद गाजीपुर बॉर्डर से घर लौट रहे हैं। दौरान राकेश टिकैत भी वहां मौजूद थे। किसानों के साथ महिलाएं और उनके बच्चों ने जाने से पहले राकेश टिकैत से मुलाकात की और फोटो भी खिंचवाए।
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान जीत के साथ घर लौट रहे हैं, सभी खुश हैं। ये पल भावुक करने वाला है और ये सब याद आएंगे। यहां कोई किसी को नहीं जानता था, लेकिन आंदोलन के दौरान एक परिवार बन गया। राकेश टिकैत ने कहा कि मीडिया वाले भी याद आएंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी सरकार के विरोध के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि अभी चुनाव अचार संहिता लगने दो, किसानों को घर पहुंच जाने दो, उसके बाद तय करेंगे कि क्या करना है। जब उनसे यह पूछा गया- आपकी नाराजगी तो कृषि कानून को लेकर सरकार से थी, वो तो सरकार ने वापस ले लिया, आप इसी कानून के विरोध में यूपी में डंडा-झंडा लेकर खड़े थे, के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी अपना काम करे।
नवंबर में तीन कृषि कानून की वापसी और केंद्र सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद किसान संगठनों की तरफ से गुरुवार को आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |