मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। विभाग के मुताबिक देशभर में कम से कम अगले 4 से 5 दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है। ऐसे में देशवासियों को भीषण हीटवेव से राहत मिलती दिख रही है।

ये भी पढ़ेंः ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने गिरफ्तारी से पहले कही ऐसी बात, मच गई सनसनी

स्काईमेट एजेंसी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तेज बारिश संभव है। झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। देशभर में कम से कम अगले 4 से 5 दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ेंः अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बोले भगवंत मान, पूरी रात सो नहीं पाया, हर पल लेता रहा अपडेट


बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव हो रहा है। वहीं, राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव बना हुआ है। दूसरी एक ट्रफ रेखा उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल और सिक्किम से बिहार व झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ तक फैला है। इन मौसमी प्रभावों के कारण अगले चार दिनों तक लोगों को लू व गर्मी से राहत मिलेगी।