/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/05/platform-ticket-prices-1614937292.jpg)
भारतीय रेलवे ने सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट देने की अनुमती दे दी है। अब प्लेटफॉर्म टिकट मिलने शुरू हो गए हैं। कोरोना के कारण प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी बंद कर दी गई थी। अब भारतिय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट देने की अनुमति तो दे दी है लेकिन टिकट की कीमत तीन गुना ज्यादा है। मुंबई समेत देश के अन्य बड़े शहरों में प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 50 रुपए रखा गया है।
वहीं दिल्ली में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 30 रुपए रखा जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि पहले प्लेटफॉर्म टिकट सिर्फ 10 रुपए में मिलता था। कोरोना काल के कारण भीड़ को रोकने के लिए 18 से 22 मार्च के बीच दाम बढ़ाकर 50 रुपए किए जा सकते हैं। सरकार का कहना है कि प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने से कम से कम लोग प्लेटफॉर्म में घुसेंगे।
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए सरकार ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा करने का एक रास्ता निकाला है। कोरोना से लड़ना और तमाम सावधानियां बरतना जरूरी है। इसी के साथ देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए इकनॉमिक गतिविधियां भी चालू की जा रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |