/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/02/image-1614704647.jpg)
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है। रेलवे का मानना है कि प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ जाने से स्टेशनों पर अवांछित भीड़ नहीं होगी। कारोना संकट से निपटने में मदद मिलेगी। लॉकडाउन के बाद पिछले साल रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर केवल यात्रा करने वाले लोगों को ही जाने का निर्देश दिया था।
अब जबकि देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली तो रेलवे ने विजिटर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा बहाल कर दी। एक अधिकारी बताया कि मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ से बचने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दी है।
मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा पास के ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी में अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये के बजाय 50 रुपये में मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि नई दर 24 फरवरी से प्रभाव में आ गईं और यह इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘गर्मियों में यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है। ' फरवरी के दूसरे सप्ताह से मुंबई में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। शहर में कोविड-19 के अब तक 3.25 लाख से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण से 11,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |