भारतीय रेलवे ने जन्‍माष्‍टमी के मौके पर कृष्ण भक्तों को सौगात दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्‍या 14211/14212 नई दिल्‍ली-आगरा कैंट-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस को ग्‍वालियर तक यात्रा विस्‍तार देने का निर्णय लिया है। रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन 18 अगस्त से 21 अगस्त तक अस्‍थायी तौर पर ग्‍वालियर तक चलेगी और वहीं से फिर यात्रा शुरू करेगी। इस दौरान यह धौलपुर तथा मुरैना स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

ये भी पढ़ेंः 'हर घर तिरंगा' अभियान, 6 करोड़ से अधिक तिरंगा सेल्फी अपलोड हुए : केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय

ट्रेन संख्या 14212 नई दिल्‍ली–आगरा कैंट इंटरसिटी एक्‍सप्रेस आगरा कैंट से रात 09.30 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात 11.40 बजे ग्‍वालियर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 14211 ग्‍वालियर से मध्‍यरात्रि 01.00 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन तड़के 03.40 बजे आगरा कैंट पहुंचकर उसी दिन सुबह 06.00 बजे आगरा कैंट से नई दिल्‍ली के लिए प्रस्‍थान करेगी।

इस बीच रेलवे ने गोरखपुर से जम्मूतवी के लिए स्पेशल गाड़ियों का संचालन करने का फैसला किया है। 05097 गोरखपुर-जम्‍मूतवी स्‍पेशल 19.08.2022 को गोरखपुर से पूर्वाह्न 10.50 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में खलीलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्‍सर, रूडकी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्‍बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा कठुआ स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

ये भी पढ़ेंः भारत में झमाझम बारिश, वहीं आसमानी आग से जल रहा है पड़ोसी देश चीन, जानें पूरा मामला

इसी तरह 05057 गोरखपुर-जम्‍मूतवी स्‍पेशल दिनॉंक 21.08.2022 को गोरखपुर से पूर्वाह्न 10.50 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में खलीलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्‍सर, रूडकी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्‍बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा कठुआ स्‍टेशनों पर ठहरेगी।