सर्दी का मौसम आते ही बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ट्रेनों के परिचाल पर काफी बुरा असर पड़ता है। कोहरे (fog) के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल यातायात भी प्रभावित होता है, जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर साल कोहरे के सीजन में एक निश्चित समयावधि के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर देता है, जबकि कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी जाती है।

इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 23 जोड़ी यानी 46 ट्रेनों का परिचालन रद्द (Railway cancelled trains) कर दिया है। ये ट्रेनें 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक रद्द रहेंगी। हालांकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) से जारी सूचना के अनुसार 21 जोड़ी (42) ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस (Howrah-Mathura Express) का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जाएगा, यानी यह ट्रेन आगरा कैंट और मथुरा के बीच रद्द रहेगी।

बता दें कि 1 दिसंबर से 28 फरवरी के मध्य (शुक्रवार को छोड़कर) पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13237/13239 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस (Patna-Kota-Patna Express) परिवर्तित मार्ग कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 1 दिसंबर से 28 फरवरी के मध्य (शनिवार को छोड़कर) कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13238/13240 कोटा-पटना-कोटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

पूर्व-मध्य रेल की सूचना के अनुसार ये ट्रेनें रद्द की गईं

11306/ 11105 झांसी कोलकाता झांसी 3 दिसंबर से 27 फरवरी

15624 /15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या 3 दिसंबर से 1 मार्च

15903 /15904 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ 6 दिसंबर से 2 मार्च

12529 /12530 पाटलिपुत्र लखनऊ पाटलिपुत्र 1 दिसंबर से 28 फरवरी

15162/ 15161 बनारस मुजफ्फरपुर बनारस 1 दिसंबर से 28 फरवरी

14004 /14003 नई दिल्ली मालदा टाउन नई दिल्ली 2 दिसंबर से 1 मार्च

12988 /12987 अजमेर सियालदह अजमेर 1 दिसंबर से 1 मार्च

12325 /12326 कोलकाता नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 26 फरवरी

12357/ 12358 कोलकाता अमृतसर कोलकाता 30 नवंबर से 28 फरवरी

13429/ 13430 मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन 3 दिसंबर से 26 फरवरी

12583 /12385 हटिया आनंद विहार हटिया 1 दिसंबर से 28 फरवरी

12585 /12586 आनंद विहार संतरागाछी आनंद विहार 6 दिसंबर से 1 मार्च

18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च

15707 /15708 कटिहार अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 3 मार्च

15955 /15956 कामाख्या दिल्ली कामाख्या 1 दिसंबर से 2 मार्च

14534 /14533 अंबाला कैंट बरौनी अंबाला कैंट 4 दिसंबर से 28 फरवरी

14006 /14005 आनंद विहार सीतामढ़ी आनंद विहार 1 दिसंबर से 2 मार्च

14674/ 14673 अमृतसर जयनगर अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी

15624/ 15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या 3 दिसंबर से 1 मार्च

12177/ 12178 हावड़ा मथुरा हावड़ा 3 दिसंबर से 28 फरवरी

12873 /12874 हटिया आनंद विहार हटिया 30 नवंबर से 1 मार्च

22857 /22858 संतरागाछी आनंद विहार संतरागाछी 6 दिसंबर से 1 मार्च

18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 29 नवंबर से 2 मार्च