नई द‍िल्‍ली। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के न‍ियंत्र‍ित होने के बाद से भारतीय रेलवे (Indian Railways) ट्रेनों की सेवाओं को लगातार सामान्‍य बनाने की कोश‍िश में जुटी है। रेलवे जोन की ओर से अपने अधीनस्‍थट्रेनों (Trains) का संचालन पुन: शुरू करने, नई ट्रेनें संचाल‍ित करने और मौजूदा ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्‍तरी व कोचों की अस्‍थाई बढ़ोत्‍तरी का फैसला भी ल‍िया जा रहा है।

इसी क्रम में अब उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway)की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर 36 जोड़ी ट्रेनों में अस्‍थाई कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया गया है। इस फैसले से रेलयात्र‍ियों को मौजूदा ट्रेनों में आवागमन के ल‍िए ज्‍यादा बर्थ म‍िल सकेंगी। इन ट्रेनों में व‍िशेषकर वातानुकूल‍ित थर्ड एवं सेकंड एसी कोच के अलावा द्व‍ितीय शयनयान श्रेणी, द्व‍ितीय साधारण श्रेणी आद‍ि के कोच भी जोड़े जाएंगे। यह सभी ट्रेनें राजस्‍थान से मध्‍य प्रदेश, असम, पश्‍च‍िम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश और अन्‍य राज्‍यों के खास शहरों के बीच संचाल‍ित होने वाली हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 36 जोड़ी ट्रेनों में यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए अस्‍थाई कोच की बढ़ोत्‍तरी की जा रही है। इससे यात्रि‍यों को रेल आवागमन की ज्‍यादा सुव‍िधा म‍िल सकेगी।