/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/26/railtail-1614323030.jpg)
भारतीय रेलवे की कंपनी RailTel की शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हुई जिसकी 94 के मुकाबले 109 पर लिस्टिंग हुई है। इसकी NSE पर इश्यू प्राइस 94 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 109 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। फिलहाल RailTel का शेयर 20 परसेंट की तेजी के साथ 113 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी जिन लोगों को RailTel का IPO मिला होगा उन्हें करीब 16 परसेंट का लिस्टिंग गेन मिला है।
RailTel का इश्यू 42 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। इसमें रीटेल इंडीविजुअल इनवेस्टर्स का हिस्सा 16 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की कैटेगरी 65.14 गुना सब्सक्राइब हुई थी। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 73.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। RailTel ने 14 एंकर इनवेस्टर्स से 244 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
RailTel के IPO का प्राइस बैंड 93-94 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। 810 करोड़ रुपये का ये IPO 16 फरवरी से 18 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। इस इश्यू के जरिए सरकार ने अपनी 27.16 परसेंट हिस्सेदारी बेची है।
RailTel एक सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरपाइज (CPSE) है, जो रेलवे मंत्रालय के तहत आती है। ये सूचना और संचार टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराता है, और भारत की बड़ी न्यूट्रल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है। RailTel भारतीय रेलवे, केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारों के ICT प्रोजेक्ट्स को देखती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |