भारतीय रेलवे अपनी जमीन प्राइवेट कंपनियों को लीज पर देने जा रही है जिसके लिए रिजर्व प्राइस सेट की गई है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने दिल्ली में रेलवे की 2.18 हेक्टेयर जमीन के पुनर्विकास के लिए बोली आमंत्रित की है। जिसके लिए ऑनलाइन बोली लगाने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2021 है।

भारतीय रेलवे ने दिल्ली में बुलेवार्ड रोड रेलवे कॉलोनी में 21800 स्क्वायर मीटर जमीन को 99 साल के लिए लीज पर देने के लिए बोली मंगाई है। फिलहाल इसकी रिजर्व प्राइस 393 करोड़ रुपये रखी गई है। इस साइट का दिल्ली मास्टर प्लान.2021 के अनुसार पुनर्विकास किया जाएगा।
यह रेलवे कॉलोनी दिल्ली में लाला हरदेव सहाय मार्ग जीटी करनाल रोड पर तीस हजारी मेट्रो स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और रानी झांसी फ्लाईओवर के पास स्थित है। यह जगह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 7 किमी दूर है। रिंग रोड के पास होने कारण साइट गुड़गांव और नोएडा से अच्छी तरह कनेक्टेड है।