/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/07/rahul-gandhi-1636284611.jpg)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर तमिलनाडु के कन्याकुमारी के एक स्कूल से आए मेहमानों के लिए दिवाली डिनर होस्ट किया था। ये वही स्कूल है जहां राहुल गांधी ने इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गए थे।
मुलगुमुडु स्थित इस स्कूल का नाम सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल है। इस डिनर के दौरान हुई बातचीत का एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि उनकी यात्रा ने दिवाली को और भी खास बना दिया। संस्कृतियों का यह संगम हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है और हमें इसे संरक्षित करना चाहिए।
ट्विटर पर शेयर किए गए एक मिनट के वीडियो में एक मेहमान ने उनसे पूछा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो सबसे पहले कौन सा आदेश देंगे। इसके जवाब में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा "मैं महिलाओं को आरक्षण (women reservation) दूंगा।"
यह पूछे जाने पर कि वह अपने बच्चों को क्या सीख देंगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछे कि आप अपने बच्चे को क्या सिखाएंगे तो मैं सिर्फ एक ही बात कहूं कि नम्रता, क्योंकि विनम्रता से आपको समझ मिलती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |