कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने एक बार फिर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा है कि RSS और  BJP  की विचारधारा नफरत भरी है. राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के डिजिटल अभियान 'जग जागरण अभियान' के शुभारंभ किया है.

कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा, आज हम माने या न माने आरएसएस और बीजेपी की नफरत भरी विचारधारा कांग्रेस (Nationalist ideology of the Congress party) पार्टी की प्रेममयी, स्नेही और राष्ट्रवादी विचारधारा पर भारी पड़ गई है. क्योंकि हमने इसे अपने लोगों के बीच आक्रामक रूप से प्रचारित नहीं किया है. हमें इसे स्वीकार करना ही होगा. लेकिन हमारी विचारधारा जिंदा है, जीवंत है.

राहुल गांधी ने कहा, हिन्दुस्तान में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की और एक आरएसएस की. आज के हिन्दुस्तान में बीजेपी और आरएसएस ने नफरत फैला दी है और कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है.