कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर से पार्टी अध्यक्ष बनने के वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध पर कहा कि वे विचार करेंगे।  दरअसल, कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की शनिवार की बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से अपील की कि वे फिर से अध्यक्ष पद की बागडोर संभाल लें, इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं विचार करूंगा। 

इतना ही नहीं, कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए।   बैठक के दौरान राहुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है। 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi ) ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) , महंगाई, विदेश नीति और चीन की आक्रामकता के मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government ) पर निशाना साधा।  

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों (upcoming assembly elections) का उल्लेख करते हुए कहा, हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन अगर हम एकजुट रहते हैं एवं अनुशासित रहते हैं और सिर्फ पार्टी के हित पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम अच्छा करेंगे। 

सोनिया गांधी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं. उन्होंने संगठानात्मक चुनाव का हवाला देते हुए कहा, पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस फिर से मजबूत हो. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एकजुटता हो और पार्टी के हित को सर्वोच्च रखा जाए. इन सबसे ऊपर आत्मनियंत्रण और अनुशासन की जरूरत है.