/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/03/a-1680523628.jpg)
सूरत के सेशंस कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। इस मामले में 13 अप्रैल को स्टे पर सुनवाई होगी। इस सुनवाई में राहुल गांधी वकील के साथ मौजूद रहना होगा। लोअर कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे की अपील पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। वहीं जमानत अर्ज़ी पर कोर्ट ने राहुल को केस चले तब तक जमानत दे दी है। कोर्ट ने राहुल को 15 हज़ार के मुचलके पर जमानत दी है। बता दें कि राहुल गांधी ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ सोमवार को गुजरात के सूरत स्थित सत्र अदालत में अपील दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें : अंग्रेजी बोलने पर लगेगा 90 लाख रूपये जुर्माना! सरकार लेकर आई ये नया कानून
इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी उनसे मिलने राहुल के आवास पर पहुंचे। वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक ही गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट के लिए निकले और वहां से फ्लाइट लेकर सूरत गए। राहुल गांधी का समर्थन जताने के लिए कांग्रेसशासित प्रदेश के 3 मुख्यमंत्रियों सहित कई बड़े नेता भी सूरत पहुंचे। सूरत की सत्र अदालत में राहुल गांधी द्वारा याचिका दाखिल करते समय राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी वहां मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का निमंत्रण स्वीकार किया, लेकिन लगा दी ये बड़ी शर्त
सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर राहुल की ओर से की गई एक टिप्पणी के संबंध में दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में उन्हें 23 मार्च को दोषी करार दिया था। साथ ही कोर्ट ने उन्हें 2 साल की जेल और 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। कोर्ट द्वारा 2 साल की सज़ा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को अयोग्य ठहराते हुए सदस्यता रद्द कर दी थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |