प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोविड 19 पॉजिटिव होने पर स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामना संदेश जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के उत्तम स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी। राहुल गांधी ने मामूली लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया तो पता चला कि कोविड 19 पॉजिटिव हैं। कांग्रेस सांसद ने बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है।

इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी कोरोना पॉजीटिव मिले थे, जिनका एम्स में उपचार चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा भी बीते दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे। रॉबर्ट वाड्रा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद को आइसोलेट कर लिया था।