कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि सारे फसादों की जड़ संघ है जो हमले करना सिखाता है, इसलिए संग रहकर ही इसका मुकाबला किया जा सकता है। 

गांधी ने ट्वीट करके कहा, उनका संघ हमला करना सिखाता है, अङ्क्षहसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे, तीनों कृषि एवं देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिए एक अन्य बयान में बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि नौकरी के अवसर पैदा किए बिना विकास संभव नहीं है। 

भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए समर्पण के साथ रोजगार के अवसर पैदा करना, उत्पादकता बढ़ाना और मूल्य संवद्र्धन करने की जरूरत है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निजीकरण को लेकर निशाना साधा और कहा कि ताजमहल से लेकर कांगड़ा महल तक,सब......बेच दूंगा-लीज पर दे दूंगा, ये वो कर रहे हैं, जो वोट लेते हुए कहते थे - मैं देश नहीं बिकने दूंगा।’’ क्या मालूम था कि मतलब है - मैं देश में कुछ नहीं बचने दूंगा।