/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/19/1-1637334557.jpg)
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN को आधार नंबर (Aadhaar) से जोड़ने की अंतिम तारीख बढ़ाकर अब 30 नवंबर की जा चुकी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EMPLOYEES’ PROVIDENT FUND ORGANISATION- EPFO) ने यूएएन को आधार नंबर से जोड़ने में लोगों को परेशान ना हो इसके लिए एक अधिकारी की नियुक्ति भी की है.
EPFO ने कहा गया है कि उसने UAN-Aadhaar लिंकिंग में मदद के लिए उप-निदेशक हर्ष कौशिक को नियुक्त किया है. पीएफ आयुक्त सनत कुमार के मुताबिक उप-निदेशक हर्ष कौशिक से [email protected] पर संपर्क कर सहायता ली जा सकती है. वह लिंकिंग से जुड़ी शिकायत को हल करने में मदद करेंगे. अगर किसी कर्मचारी को तकनीकी दिक्कत आए तो वह इस एड्रेस पर तुरंत संपर्क करें.
Aadhaar और UAN लिंकिंग अगर 1 दिसंबर से पहले नहीं होती है ईपीएफओ मेंबर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर किसी कर्मचारी का पीएफ अकाउंट आधार (Aadhaar) से लिंक नहीं होगा तो उसका पीएफ का पैसा जमा नहीं हो पाएगा और कर्मचारी अपने पीएफ खाते से पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे.
अपने पीएफ खाते को एक्टिव रखने के लिए उसका आधार से लिंक होना जरूरी है. पीएफ खाते पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के लिए आधार-यूएएन का आपस में लिंक होना जरूरी है. क्योंकि आपका खाता आधार से लिंक नहीं होने पर कर्मचारी का एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) भी जमा नहीं हो सकेगा. इससे कर्मचारी बीमा कवर से बाहर हो जाएगा.
बता दें कि एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) के तहत डेथ इंश्योरेंस के लाभ की रकम को बढ़ा कर सात लाख रुपये कर दिया गया है. यह बीमा कवर तब मिलता है जब पीएफ खाताधारक की असमय मौत हो जाती है.
UMANG App से करें लिंक
ईपीएफओ ने कहा है कि ईपीएफओ सदस्य उमंग मोबाइल ऐप के माध्यम से यूएएन-आधार लिंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. उमंग ऐप के माध्यम से आधार और यूएएन खाते को इस तरह लिंक किया जा सकता है-
– उमंग ऐप को Google Play Store या Apple iOS के माध्यम से डाउनलोड करें.
– ईपीएफओ लिंक पर क्लिक करें.
– ‘ईकेवाईसी सर्विसेज’ पर टैप करें.
– ‘आधार सीडिंग’ विकल्प चुनें और अपना यूएएन तैयार रखें.
– यूएएन नंबर दर्ज करें और ओटीपी आपके फोन नंबर पर भेजा जाएगा.
– आप सभी विवरण दर्ज कर लें.
– आपका आधार आपके यूएएन नंबर से जुड़ जाएगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |