राजस्थान में लॉकडाउन के तीसरे चरण में पहले दिन राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर शराब की दुकानों पर लम्बी कतारें लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे लाकडाउन में छूट मिलने पर शराब की दुकानें खुलते ही जयपुर में परकोटे के अलावा बाहरी क्षेत्र में लोगों की चहल पहल नजर आई और कई जगह शराब के ठेकों के बाहर लंबी कतारें लग गई।


कई जगहों पर तो लोग शराब की दुकान खुलने से पहले ही पहुंच गये। इस दौरान कई स्थानों पर भीड़ लग गई। बाद पुलिस ने सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित कराईं। जयपुर में हसनपुरा में एनबीसी फैक्ट्री के सामने शराब की दुकान पर व्यवस्था बिगडऩे पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामाजिक दूरी की पालना कराते हुए शराब की बिक्री कराई। इसी तरह कोटा तथा अन्य कई जगहों पर शराब की दुकानों के आगे लंबी लंबी कतारें देखी गई।


भीलवाड़ा में कर्फ्यूयू में ढील के दौरान जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस ने स्थिति को संभाला। बाद मेंकफ्र्यू में दी गई राहत वापस ले ली गई है। जोन के अनुसार लाकडाउन में छूट देने से बाजारों एवं सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढऩे से कई दिनों बाद चहल-पहल नजर आई।