अगर आप भी अपने भविष्य में आर्थिक समस्याओं लिए चिंतित रहते हैं और बिना किसी रिस्क के गारंटीड कमाई चाहते हैं तो हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप एक बार निवेश कर लाइफ टाइम कमाई कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि एलआईसी की यह स्कीम क्या है औ इसमें आपकों क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

एलआईसी (LIC) की जीवन शांति स्कीम एक एक नॉन लिंक्ड प्लान है। इस स्कीम में आप एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और फिर आपको जिंदगीभर पेंशन मिलती रहेगी। इसके लिए आपके पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प होगा। 5, 10, 15 या फिर 20 साल वाले ऑप्शन में पेंशन की रकम बढ़ जाएगी।

मान लीजिए अगर आपनी उम्र 45 साल है और इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 74,300 सालाना की पेंशन मिलने लगेगी। आपके पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प ले सकते हैं। 5, 10, 15 या फिर 20 साल वाले ऑप्शन में पेंशन की रकम बढ़ जाएगी, लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं। आप रिर्टन को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी हासिल कर सकते हैं।