सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’, (Pushpa: The Rise Movie) जो हाल ही में स्क्रीन पर हिट हुई, को सभी से प्रशंसा मिल रही है। कमाई में भारी वृद्धि के साथ निर्माता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर की सफलता से उत्साहित हैं। 

वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म पुष्पा की ताबडतोड़ कमाई (pushpa box office collection) हो रही है। वर्ल्डवाइड इन तीन दिनों में ही पुष्पा ने 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही हैं जिसके चलते थिएटर के बाहर फैंस की भीड़ है। बॉक्स ऑफिस ट्रेक हैंडल  Cinetrak की रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लोबल बॉक्स ऑफिस (global box office) पुष्पा ने तीसरा स्थान पा लिया है।

ओपनिंग से ही इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तमिलनाडु में ही पहले दिन 4.06 करोड़ की कमाई कर ली थी। साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता केरल में देखने को मिल रही हैं, लगातार वहां हाउसफुल जा रहे हैं। माना जा रहा हैं कि फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के होने से भी इस फिल्म को देखने का क्रेज बढ़ा है। साथ ही फिल्म के गाने में साउथ की डीवा समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) की स्पेशल एंट्री से लोगों का उत्साह और बढ़ता नजर आया था।

वहीं ‘अर्जुन रेड्डी’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने अपनी टीम के लिए ट्विटर पर खास संदेश दिया है। उन्होंने ‘पुष्पा’ पर अपनी समीक्षा साझा की है, जिसमें उन्होंने पूरी टीम की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की है। संदीप ने अपने ट्विटर टाइमलाइन पर लिखा, पुष्पा एक शक्तिशाली, भावनात्मक रूप से ज्वलनशील और ईमानदारी से पूर्ण कला है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का प्रदर्शन एक हाइपरसोनिक मिसाइल से कम नहीं था, लोग कृपयापुष्पा को देखें और अल्लू अर्जुन को स्टैंडिंग ओवेशन दें। संदीप रेड्डी वांगा ने निर्देशक सुकुमार की भी सराहना की। ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और मलयालम अभिनेता फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘पुष्पा’ का दूसरा भाग अगले साल फ्लोर पर जाने की संभावना है।