पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड कांस्टेबल के 4358 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती आयोजित कर रहा है। कांस्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट अब जारी कर दिए गए हैं। इसमें शॉर्टलिस्‍ट लिए गए कैंडिडेट्स अब डॉक्‍यूमेंट वेरिफकेशन में शामिल होंगे। पंजाब पुलिस कांस्टेबलों के लिए जिला और सशस्त्र कैडरों की लिखित परीक्षा 25 और 26 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए 4.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। प्रोविजनल आंसर की 29 सितंबर, 2021 को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने के लिए 1 अक्टूबर 2021 तक का समय दिया गया था। पंजाब पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार के बाद तैयार संशोधित आंसर की पर आधारित है।

Punjab Police Constable 2021: देखें शॉर्टलिस्‍ट हुए उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट
स्‍टेप 1: उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा।
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे 'रिक्रूटमेंट' सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
स्‍टेप 3: एग्‍जाम रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें और एक pdf स्‍क्रीन पर खुल जाएगी।
स्‍टेप 4: लिस्‍ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर लें।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें।

जिन उम्‍मीदवारों को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है वे अब डॉक्‍यूमेंट वेरिफकेशन में शामिल होंगे। वेरिफिकेशन राउंड के लिए एडमिट कार्ड 29 नवंबर को जारी किए जाएंगे। उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज जानकारी के आधार पर DV में शामिल होंगे। कोई भी अन्‍य अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर ही जारी किया जाएगा।