/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/15/01-1642248269.jpg)
पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों (Punjab assembly elections) के मद्देनजर कांग्रेस ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को चमकौर साहिब से टिकट दिया गया है। वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 86 सीटों पर पर अपने उम्मीदवारों (Congress Candidate Tickets List) की घोषणा की है।
सोनू सूद की बहन को भी मिला टिकट
वहीं महज सात दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) को कांग्रेस ने मोगा से टिकट दिया है। मलोट से मौजूदा विधायक और पंजाब विधानसभा में डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी (Deputy Speaker Ajaib Singh Bhatti) की जगह रूपिंदर कौर रूबी को टिकट दी गई है। रूबी इससे पहले बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधायक थीं, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं। खास बात यह है कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में कादियान से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) को भी मौका दिया है। उन्हें कादियान से चुनाव लडऩे के लिए कहा गया है। बता दें कि सुनील जाखड़ के विरोध के बावजूद भी कांग्रेस ने ये फैसला किया। कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी अबोहर सीट पर उनके भतीजे संदीप जाखड़ को मैदान में उतारा गया है।
कैप्टन के करीबियों को भी टिकट
कांग्रेस की पहली लिस्ट में एक दिलचस्प बात भी देखने को मिली। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के करीबियों को भी कांग्रेस ने मौका दिया। रामपुरा फूल से गुरप्रीत कांग, मोहाली से बलबीर सिद्धू, होशियारपुर से शाम सुंदर अरोड़ा, नाभा से साधु सिंह धर्मसोत को टिकट दिया था। हालांकि कैप्टन का करीबी होने के चलते पहले इन सभी से मंत्रिपद छीन लिए गए थे। गौरतलब है कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा (Punjab assembly elections) में कांग्रेस ने साल 2017 में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 86 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पंजाब में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |