बहुजन समाज पार्टी (बसपा) (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati ) ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली दल (Akali Dal) के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुये कहा कि आगामी चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे। मायावती (Mayawati ) ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल (Sukhveer Singh Badal) के नेतृत्व में बसपा चुनाव लड़ेगी। 

उन्होंने दावा किया चुनाव बाद बसपा अकाली दल गठबन्धन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। मायावती (Mayawati ) ने बसपा के संस्थापक कांशीराम और अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) के सम्बन्धों का हवाला देते हुये कहा कि गठबंधन को प्रकाश सिंह बादल का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को प्रकाश सिंह बादल के लंबे राजनीतिक एवं संसदीय जीवन के अनुभव का लाभ मिलेगा। 

मायावती (Mayawati ) ने कहा, 1996 में भी बसपा व अकाली दल गठबंधन (BSP and Akali Dal alliance) ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसमें पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें जीती थी। उन्होंने कहा कि उस समय वहां कांग्रेस पार्टी का लगभग सफाया हो गया था। अब इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यही इतिहास फिर से दोहराया जायेगा। मायावती ने एक संगठन के रूप में अकाली दल की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर अकाली दल को बधाई दी।