पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी (punjab cm charanjit singh channi) ने लुधियाना अदालत परिसर में आज दोपहर हुये बम धमाके (ludhiana court blasts) की घटना को चिंताजनक बताते हुये कहा है कि राष्ट्र विरोधी ताकतें पंजाब की शांति और सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं, लेकिन ये ताकतें अपने नापाक इरादों में कभी कामयाब नहीं हो सकतीं। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुये चन्नी ने लुधियाना जाने से पहले यहां कहा कि विधानसभा चुनाव (punjab assembly election) जैसे -जैसे निकट आ रहे हैं वैसे ही आये दिन कोई न कोई घटना घट रही है। ये ताकतें यह जान लें कि ऐसे करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। पंजाब ने बड़ी कुर्बानी के बाद शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल देखा है। आतंकवाद ने पंजाब को सालों विकास की दौड़ में पीछे धकेल दिया। सभी को मिलकर ऐसी घिनौनी हरकतों की खुलकर निंदा करनी चाहिए।  

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने लुधियाना विस्फोट की निंदा करते हुये इसमें दो लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने घायल हुये लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और पंजाब पुलिस से मामले की तह तक जाने को कहा ताकि सच सामने आ सके। अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने विस्फोट की घटना की निंदा करते हुये कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है। आये दिन नयी नयी घटनायें हो रही हैं। 

उन्होंने चन्नी सरकार (charanjit singh channi) को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार को कुछ महीने से एक ही काम है कि किस तरह बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) या बादल परिवार को कैसे नुकसान पहुंचाया जाये । सरकार ने पुलिस को हमारे पीछे लगा रखा है। यदि लोगों की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान होता तो ऐसी घटनायें न होती। ज्ञातव्य है कि लुधियाना अदालत परिसर में हुये बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये ।