पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह (Charanjit Singh) ने आज आम आदमी पार्टी (आप) (AAP) संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ‘अफवाहबाज' करार देते हुए कहा कि पंजाब की सत्ता पर काबिज होने के फेर में पंजाबवासियों को गुमराह कर रहे हैं। 

यहां बाघापुराना अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चन्नी (Charanjit Singh) ने कहा कि केजरीवाल याद रखें कि पंजाबवासियों को अपने प्रदेश से प्यार है और उन्होंने कभी किसी ‘बाहरी‘ व्यक्ति को प्रदेश पर राज करने दिया है और न करने देंगे। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली मॉडल (Delhi Model) अस्तित्व विहीन है जबकि कांग्रेस का पंजाब मॉडल लोगों के लिए श्रेष्ठ तरीके से काम कर रहा है। 

चन्नी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पंजाब की भौगोलिकता का भी पता नहीं है और उन्हें चुनौती दी कि पंजाब के दो पारंपारिक खेलों ‘गुल्ली डंडा‘ और ‘बंदर किल्ला‘ में फर्क समझाकर दिखाएं। कांग्रेस नेता ने दावा किया, केजरीवाल एंड कंपनी का पंजाब को लूटने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने दो दिन पूर्व चन्नी को ‘नकली केजरीवाल‘ करा दिया था।