/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/06/01-1633519783.jpg)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) के साथ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur Kheri incident) में पीड़ित परिजनों से मिलने गये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjeet Singh Channi) ने प्रत्येक परिवार को मिलकर एक-एक करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की है।
बघेल Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel ने लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना होने से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सरकार किसानों की समस्या को समझती है इसलिए हमेशा उनकी पीड़ा में उनके साथ होती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लखीमपुर की घटना में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
चन्नी (Punjab CM Charanjeet Singh Channi) ने भी घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 50-50 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा करते हुए कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनके साथ अन्यायबर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह किसानों के दर्द को महसूस करते हैं इसलिए उनके साथ विपत्ति की हर घड़ी में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लखीमपुर की घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता देगी। गांधी के साथ लखीमपुर जा रहे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |