/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/01-1641902999.jpg)
पंजाब में पहली बार बड़े भाई की भूमिका में विधान सभा चुनाव लड़ने (punjab assembly election) जा रही भाजपा राज्य की 117 सीटों में से लगभग 80 सीटों पर चुनावी तैयारी कर रही है। प्रदेश की बाकी बची हुई सीटों पर भाजपा के गठबंधन सहयोगी अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh Dhindsa) की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ( संयुक्त ) चुनाव लड़ेगी।
पंजाब चुनाव अभियान (Punjab Election Campaign) से जुड़े भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगले 2 दिनों में भाजपा गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश की लगभग 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद अगले सप्ताह चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद प्रदेश इकाई द्वारा भेजे गए नामों की लिस्ट पर दिल्ली में भी पार्टी आलाकमान प्रदेश कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा करेगा।
आपको बता दें कि गठबंधन के तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करने और संयुक्त घोषणा पत्र के लिए मुद्दों का ड्राफ्ट तैयार करने के मकसद से तीनों दलों ने अपने 2-2 नेताओं को शामिल कर 28 दिसंबर को एक 6 सदस्यीय संयुक्त कमेटी (member joint committee) का गठन किया था। बताया जा रहा है कि इसी संयुक्त कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही सीटों के बंटवारे का फैसला किया जाएगा। पार्टी के चुनावी अभियान से जुड़े एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला जीत के आधार पर ही तैयार किया गया है। आपको बता दें कि, पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |