/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/15/pubg-new-state-game-1636954828.jpg)
भारत में एकबार फिर पबजी मोबाइल गेम आ गया है। साउथ कोरिया की गेम डिवेलपर कंपनी क्रॉफ्टन (Krafton) ने नया गेम PUBG: New State लॉन्च किया है। नया गेम भारत समेत दुनिया के 200 देशों में पेश किया गया है। भारत में इस गेम को यूजर्स की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। Google Play Store पर इस गेम के सिर्फ 3 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं।
पबजी को लेकर यूजर्स इतने उत्साहित थे कि लॉन्चिंग से पहले ही पबजी: न्यू स्टेट ने गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर, दोनों पर 40 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लिए थे। PUBG: New State एक फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम है, जो 17 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी ने कहा कि नए गेम के जरिए ओरिजनल गेमप्ले फीचर्स (जैसे- हथियार कस्टमाइजेशन, ड्रोन स्टोर और यूनीक प्लेयर रिक्रूटमेंट सिस्टम) के माध्यम से बैटल रॉयल थीम को आगे बढ़ाना है।
PUBG: New State के जरिए कंपनी ने अपने पॉप्युलर गेम PUBG Mobile का भविष्य दिखाने की कोशिश की है। गेम को 2051 में सेट किया गया है, जिसमें नए मैप्स, नए हथियार, नई योजनाएं और बड़े अर्बन स्ट्रक्चर जैसे- मॉल्स और मल्टी-स्टोर बिल्डिंग दिए गए हैं। गेम में नए उपकरण, जैसे- रिमोट कंट्रोल ड्रोन, बैलिस्टिक शील्ड्स, नियॉन साइट्स और "कॉम्बैट बैलेंसिंग एबिलिटी" दिए गए हैं। इसके अलावा, बुलेट-मीटर एचयूडी (हेड्स अप डिस्प्ले) जैसे कई छोटे बदलाव भी हैं जो आपको दिखाते हैं कि आपकी क्लिप में कितनी गोलियां बची हैं।
आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर Google Play Store पर जाकर PUBG न्यू स्टेट खेलना शुरू कर सकते हैं। PUBG न्यू स्टेट को डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स के पास कम से कम 2GB रैम और एंड्रॉयड 6.0 या उससे ऊपर वाले ओएस वाले फोन की आवश्यकता होगी। जबकि IOS यूजर्स के पास कम से कम iOS 13 वाला डिवाइस होना चाहिए। इस गेम का Android वैरिएंट 1.4GB का है जबकि iOS वैरिएंट 1.5GB का है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |