/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/07/pubg-mobile-India-1607352755.jpg)
PUBG Mobile India Game जल्द लॉन्च होने वाला है जिसके लिए वेबसाइट आ गई है। इसी के साथ ही अब एक बार फिर से पबजी भारत में लॉन्च हो रहा है। हालांकि, अब यह सिर्फ पबजी नहीं रहेगा, बल्कि 'पबजी मोबाइल इंडिया' हो जाएगा। PUBG Mobile India Game के दीवानों को अब उस दिन का इंतजार है जब ये भारत में लॉन्च होगा, लेकिन उससे पहले ही यह चर्चा में इतना अधिक हो गया है कि ट्रेंड करने लगा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें।
पबजी कॉर्पोरेशन के अनुसार वो नवंबर में पबजी मोबाइल इंडिया गेम की लॉन्चिंग करेगा। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है कि इसे खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है। हालांकि, अभी तक यह गेम देश में लॉन्च नहीं हो सका है और अभी कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है। यानी पबजी की वापसी तो लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन अभी ये नहीं पता है कि किन शर्तों के साथ इसकी लॉन्चिंग मुमकिन हो पाएगी।
कई देशों के अपने पबजी मोबाइल गेम हैं। जैसे पबजी मोबाइल कोरिया और जापान, पबजी मोबाइल ताइवान, चीन के लिए गेम ऑफ पीस, पबजी मोबाइल वियतनाम। अब तक भारत में पबजी मोबाइल चल तो रहा था, लेकिन वह सिर्फ भारत के लिए नहीं था। अब भारत में पबजी मोबाइल इंडिया लॉन्च हो रहा है। बता दें कि इसे भारत में सितंबर के दौरान बैन किया गया था।
अभी तो पबजी मोबाइल इंडिया गेम लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन पबजी की तरफ से गेम को लेकर एक भारतीय वेबसाइट (pubgmobile.in) भी लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने तो पबजी मोबाइल इंडिया का फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल भी बना दिया है। ये सभी भी वेरिफाइड हैं। पबजी की इंडियन वेबसाइट भी इसी ओर इशारा कर रही है कि पबजी की वापसी लगभग तय है, बस सरकार के साथ शर्तों पर बात बन जाए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |