PSSSB Vacancy 2021 के तहत लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती निकाली गई है। पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (PSSSB) की इस भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 05 अप्रैल 2021 से शुरू हैं। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। साथ लाइब्रेरी साइंस में दो साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है।

आयु सीमा

स्कूल लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 05 अप्रैल 2021

आवेदन की आखिरी तारीख - 26 अप्रैल 2021

फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 29 अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 1000/- रुपये फीस देनी होगी। जबकि SC/BC/EWS के लिए 250/- रुपये तथा ESM कैटेगरी के लिए 200/- रुपये आवेदन शुल्क तय है।