/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/26/01-1637923803.jpg)
वैवाहिक जीवन में परेशानी होने की अफवाहों के बीच भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) और निक जोनस (nick jonas) ने एक रोमांटिक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वे एक-दूसरे की जिंदगी में साथ होने के लिए आभारी महसूस करते हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी अफवाहों (priyanka chopra divorce rumors) पर विराम लगा दिया है।
थैंक्सगिविंग के मौके पर प्रियंका और निक (priyanka chopra nick jonas) ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें प्रियंका ने निक का हाथ पकड़ा हुआ है और वह प्यार से अपने पति को देख रही हैं। तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि वे निक में खो चुकी हैं। प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, मैं इस सबके लिए अपने दोस्तों और परिवार के लिए आभारी हूं। आई लव यू निक जोनस। हैप्पी थैंक्सगिविंग (thanksgiving day)।
निक ने उसी तस्वीर को साझा किया और लिखा, हैप्पी थैंक्सगिविंग (thanksgiving day) हर कोई आपके लिए आभारी है प्रियंका चोपड़ा। इस हफ्ते की शुरूआत में प्रियंका जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट में नजर आई थीं। प्रियंका और निक ने 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में डुअल समारोह में शादी की थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |