एक बार फिर से कोरोना अपने रौद्र रूप में आ चूका है  रोजाना कई लाखों नए केस सामने आ रहे हैं।  इसलिए जब तक बहुत जरुरी ना हो बाहर ना निकले। 

लेकिन कभी कभी घर के जरूरी सामान की खरीददारी के लिए बाहर निकलना बहुत जरुरी हो जाता है. अगर आपको भी खरीददारी के लिए घर से बाहर निकलना पड़े या शॉपिंग मॉल जाना पड़े, तो फिर आपको कुछ ख़ास बातों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. जिससे आप वायरस संक्रमित होने से बचेसकते हैं। .

आइए जानते हैं कि वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए मॉल जाते समय या बाहर कहीं खरीदारी के लिए जाते समय, आपको किन बातों का ध्यान रखने की विशेष जरूरत है.

ग्लव्स और डबल मास्क जरूर पहनें 

अगर आप चाहते हैं कि आप वायरस संक्रमित न हों तो आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है, कि आपको घर से निकलने से पहले गलव्स और डबल मास्क जरूर पहनना है. अगर आप गलती से भी इन चीजों को कैरी करना भूल जायें, तो आपको रास्ते से नया खरीदकर इसको सेनेटाइज करके इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. जिससे आप वायरस संक्रमित होने से बचे रहेंगे.

सैनिटाइजर हमेशा साथ रखें 

घर से निकलते समय अपने साथ सैनिटाइजर ले जाना बिल्कुल भी न भूलें. भले ही मॉल में सैनेटाइजर स्प्रे रखा मिलता हो, लेकिन इसके बावजूद आप अपने साथ सैनेटाइजर जरूर लेकर जायें. रास्ते में और मॉल में कुछ भी छूने पर समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज जरूर करते रहें.

अपना खुद का शॉपिंग बैग लेकर जाएं 

शॉपिंग के लिए जाते समय आप अपने साथ अपना पर्सनल शॉपिंग बैग भी जरूर ले जाएं. मॉल से शॉपिंग बैग या ट्रॉली लेने से बचें क्योंकि इसको कई लोग पहले भी इस्तेमाल कर चुके होते हैं. इतना ही नहीं घर पर वापस आकर सामान को और बैग को भी सैनेटाइज जरूर करें.

मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल करें 

अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और इसको इस्तेमाल भी करते रहें. अगर आपके आस-पास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति है तो इस एप के जरिये आपको इस बात की जानकारी आसानी से मिल सकेगी और आप संक्रमित होने से अपना बचाव कर सकेंगे.