/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/22/joe-biden-1619084782.jpg)
चीन ने सारी दुनिया की नाक में दम कर रखा है। चीनी कोरोना वायरस ने दुनिया में हाहाकार मचा ही दिया है और कई तरह के प्लानिंग में जुटा हुई है। चीन हमेशा ही प्रकृति चीजों के साथ खुरापात करता रहता है। इसकी वजह से सारी दुनिया को भुगतना पड़ता है। हालही में G-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट 'बिल्ड बैक बेटर' प्लान का प्रस्ताव दिया है।
बताया जा रहा है कि जो बाइडन का बीबीबी प्लान चीन के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट को काउंटर करने वाला माना जा रहा है। भारत ने ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट BBB पर विचार करने की बात कही है, जिससे लग रहा है कि भारत भी इस प्लान का हिस्सा हो सकता है। भारत ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बीबीबी प्रोजेक्ट की पहले डिटेल स्टडी की जाएगी, इसके बाद भारत इस प्रोजेक्ट में शामिल होगा।
जानकारी दे दें कि अगर दुनिया के G-7 देश इस दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो एशिया से यूरोप तक के मुल्कों में दखल की तैयारी कर रहे चीन को बड़ा झटका लगेगा। विदेश मंत्रालय के अधिकारी पी. हर्ष ने कहा कि '' बिल्ड बैक बेटर को लेकर अगर आप सवाल पूछ रहे हैं तो मैं यही कह सकता हूं कि भारत अपनी एजेंसियों के जरिए इसका प्रभाव का आकलन कराएगा और उसके बाद इससे जुड़ भी सकता है ''। इस योजना के तहत दुनिया के तमाम बड़े लोकतंत्र विकासशील देशों को बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 400 खरब डॉलर की आर्थिक और तकनीकी मदद देंगे। और योजना से स्थानीय रोजगार पैदा करेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |