अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रमजान के मौके पर देश और दुनिया भर के मुस्लिमों को बधाई दी है। बता दें कि नवरात्रि और रमजान एक ही दिन से शुरू हुए हैं। आज पहला नवरात्रि है और पहला रोजा माना जा रहा है। बाइडन ने विविधतापूर्ण एवं जीवंत अमेरिका बनाने में अल्पसंख्यक समुदाय के योगदान की प्रशंसा की है। रमजान के पवित्र माह के दौरान, मुस्लिम सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजा रखते हुए नमाज अदा करते हैं और कुरान पढ़ते हैं।


बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने लोगों से कहा कि “कल से हमारे कई देशवासी रोजा रखने वाले हैं, ऐसे में हमें याद आ रहा है कि यह साल कितना मुश्किल रहा है. इस वैश्विक महामारी में, मित्र एवं प्रियजन जश्न एवं सभाओं में साथ नहीं आ पाए और कई परिवार इफ्तार के लिए अपने प्रियजनों की गैरमौजूदगी में बैठेंगे ”।

 

बाइडन ने बताया कि  “हमारा मुस्लिम समुदाय नई उम्मीदों के साथ इस पाक महीने की शुरुआत करेगा और लोग अपनी जिंदगियों में ईश्वर की मौजूदगी का एहसास करेंगे। इस महिने  में लोग एक दूसरों की सेवा करेंगे और लोग अपने धर्म के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे। इस महिने में ईश्वर के आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त करेंगे ”।  मुस्लिम अमेरिकियों ने अमेरिका की स्थापना के बाद से देश को समृद्ध किया है।