भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की प्रस्तावित किसान महापंचायत कल यहां राजकीय इंटर कालेज मैदान पर होगी और इसकी सभी तैयारी कर ली गई है। महापंचायत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पंचायत पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जायेगी। इसके लिए नगर में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। 

सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों के अलावा बडऱ संख्या पुलिस को तैनात किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा भाकियू ने किसान महापंचायत को शांति पूवर्क सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में अपने कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। किसान महापंचायत के संबंध में आज यहां रैली स्थल पर किसान नेताओं ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार को यहां होने वाली इस महापंचायत में देश के विभिन्न भागों से किसानों के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। 

पंचायत में भाग लेने के लिए किसान यहां आने शुरु हो गये हैं। किसान नेता राजवीर सिंह जादौन, युद्धवीर सिंह और धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि महापंचायत की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मुजफ्फरनगर शहर भाकियू के बैनर, झंडे व बैनर से पटा पड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर गेट नम्बर दो महिलाओं व मीडिया को अंदर जाने की अनुमति होगी जबकि अतिथियों को गेट नम्बर चार से पंडाल में आना होगा। 

उन्होंने इसके अतिरिक्त सामान्य लोगों व किसानों को गेट नम्बर एक व तीन से प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचना होगा। धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कल होने वाले पूरे आयोजन के लिए आठ से दस कमैटियों का गठन किया गया है। पूरे जिले में ढाई सौ से लेकर तीन सौ तक भंडारों की व्यवस्था की गयी है । इसके अतिरिक्त तीन सौ बुग्गीयों में हलवा व खीर बांटने की व्यवस्था रखी गयी है। साथ ही डेढ़ हजार मोबाइल भंडारे की टीमे पार्किग स्थल व गेटों के आसपास लोगों को भेाजन प्रसाद वितरित करेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पांच सौ स्थायी भंडारे व नगर के चार गुरूद्वारों में भी भंडारे की व्यवसथा रहेगी ,जहां महिलाओं को खाने पीने में प्राथमिकता दी जायेगी। 

जिले में प्रवेश के लिए 12 प्रवेश द्वार बनाये गये हैं और पांच हजार वालिंटरों की नियुक्ति किया गया है, जो पुलिस के सहयेाग से व्यवस्था में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया गया कि किसी भी वाहन को सुजडू चूंगी से आगे रैली स्थल की ओर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। किसान नेताओं ने आमजनमानस से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का संदेह न करे और अफवाहों से बचे किसान सभी के हित में अपनी आवाज उठाने का प्रयास कर रहा है।