नई दिल्ली। आज के समय में सोशल मीडिया पर सरकारी स्कीम को लेकर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ के बारे में जानकारी दी गई है. ये वीडियो 'Sarkari Update' नामक Youtube चैनल का है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना’ चला रही है और इस योजना के तहत सभी आधार कार्ड धारकों को उनके खाते में 80,000  रुपये की राशि दी जा रही है.

यह भी पढ़े :  सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को उपहार में मिली 'लेम्बोर्गिनी'

इस वीडियो में ये भी कहा गया है कि यह योजना भारत के सभी 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा चुकी है. इसमें आगे कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा 18 से 62 वर्ष तक रखी गई है. इसमें लोगों से उनके राज्य का नाम कमेंट बॉक्स में बताने को भी कहा जा रहा है.

अगर ये वीडियो आपने भी देखा है आप भी प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना के तहत 80 हजार रुपये पाने के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो हो जाएं. इस स्कीम के बारे में सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. 'Sarkari Update' नामक Youtube चैनल के इस वीडियो में प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना को लेकर जितने भी दावे किए गए हैं, उनका सच से कोई वास्ता नहीं है. केंद्र सरकार ने ऐसी किसी भी योजना की घोषणा नहीं की है. वीडियो में जो भी दावा किया गया है, वो सारे बिल्कुल फर्जी है. 

यह भी पढ़े :  Numerology Horoscope 05 December :05 का अंक धन,ऐश्वर्य का प्रतीक, आज के अंकफल से जानें कैसा रहेगा आपका दिन

इस बारे में प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो ने फैक्ट चेक किया है. इसके तथ्य की सच्चाई का पता लगाकर भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई है. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट में कहा गया है कि यह दावा फर्जी है और केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट में यूट्यूब के वीडियो पर फर्जी का ठप्पा भी लगाया गया है.