12 दिसंबर से डाकघर के बचत खाता के नियमों में बदलाव होने जा रहा है।  अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो जान लीजिए।  कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े।  डाक विभाग के नए नियम के अनुसार अब ग्राहकों को डाकघर के बचत खाते में 12 दिसंबर से कम से कम 500 रुपये रखना जरूरी होगा।  ऐसा नहीं करने पर ग्राहकों को जुर्माना भी देना होगा। 

भारतीय डाक ने 12 दिसंबर से नियमों में होने वाले बदलाव को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है।  डाक विभाग ने ट्वीट में लिखा है कि डाकघर बचत खाता में न्यूनतम अधिशेष रखना हुआ अनिवार्य।  इस ट्वीट में उसने यह जानकारी भी दी है कि शुक्रवार 11 दिसंबर 2020 के पश्चात डाकघर बचत खाता पर लागू होने रखरखाव शुल्क से बचने के लिए अपने खाते में 500 रुपये न्यूनतम अधिशेष शीघ्र सुनिश्चित करें।  अन्यथा वित्त वर्ष के अंत में रखरखाव के नाम पर खाते से 100 रुपए कट जाएंगे। 

आपको बता दे कि डाकघर बचत खाता पर सालाना ब्याज दर 4 फीसदी है।  ब्याज का कैलकुलेशन महीने की 10वीं तारीख और महीने के आखिर के बीच न्यूनतम अधिशेष राशि के आधार पर की जाती है।  ग्राहक इसे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस से खुलवा सकते हैं। 

डाकघर के बचत खाते को एक अकेला वयस्क या संयुक्त रूप से दो वयस्कों या एक नाबालिग की ओर से एक अभिभावक की तरफ से खोला जा सकता है।  10 साल से ऊपर के नाबालिग द्वारा खाता खोला जा सकता है।  एक व्यक्ति के द्वारा सिर्फ एक डाकघरबचत खाता खोला जा सकता है।  साथ ही, नाबालिग या बिना दिमाग के व्यक्ति के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।  डाकघर बचत खाता खोलने के समय नॉमिनी जरूरी है।