/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/13/porsche-taycan-1636792338.jpg)
भारत में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। इसी के चलते अब Porsche ने अपनी एक लक्जरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है जो सिंगल चार्ज में 480 किमी तक दौड़ती है। इस कार को Porsche Taycan भारतीय बाजार में उतारा गया है।
Porsche Taycan का लुक Porsche की पहचान के अनुरूप स्पोर्टी है। वहीं, इसका डिजाइन काफी एयरोडायनामिक है जो इसे रफ्तार का जादूगर बनाती है।
Porsche Taycan को सबसे तेज पिक अप वाली इलेक्ट्रिक कारों में एक है। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन इसे 3 सेकेंड से भी कम यानी महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है।
Porsche Taycan कार में कंपनी ने 79.2 kWh का सिंगल-डेक बैटरी पॉवर पैक दिया है। ये Porsche Taycan में स्टैंडर्ड के तौर पर आता है। वहीं, इसमें 93.4 kWh का डबल-डेक बैटरी पैक ऑप्शन भी उपलब्ध है।
Porsche Taycan की बैटरी 408bhp से लेकर 760bhp तक की पॉवर जेनरेट करती है। इसके परफॉर्मेंस बैटरी पैक को सिंगल चार्ज करने के बाद अधिकतम 484 किमी की दूरी तय की जा सकती है।
Porsche Taycan में चार्जिंग को लेकर अनोखा फीचर दिया गया है। इसमें कार के दांयीं और बांयी दोनों तरफ चार्जिंग पॉइंट हैं यानी चार्जिग स्टेशन पर ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार गाड़ी खड़ी कर सकते हैं। बांयी तरफ वाले चार्जिंग पॉइंट में AC और DC दोनों चार्जिंग के ऑप्शन हैं।
Porsche Taycan का केबिन काफी प्रीमियम है। इसके डैशबोर्ड से लेकर सीट और दरवाजों तक पर प्रीमियम क्वालिटी का इंटीरियर किया गया है। वहीं 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जिस पर कार के लगभग सभी कंट्रोल मौजूद हैं। केबिन के अंदर की हवा की शुद्धता और तापमान को नियंत्रित रखने का भी प्रबंध किया गया है। Porsche Taycan में इंजन नहीं है इसलिए इसमें दो बड़े सूटकेस आ जाएं इतना बड़ा स्टोरेज है।
Porsche Taycan को इंडियन मार्केट में 1.50 करोड़ रुपये की रेंज में लॉन्च किया गया है। मार्केट में इसकी टक्कर ऑडी, जगुआर और बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक कारों से होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |