ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें सैन्य कर्मी की पत्नी का वीडियो बनाकर सेल्समैन व उसका साथी चार साल से गैंगरेप कर रहे है. यहां तक कि दोनों ने महिला से दो लाख रुपए भी ले लिए, यदि महिला द्वारा इनकी बात नहीं मानी जाती को आरोपियों द्वारा मारपीट की जाती रही. महिला ने पति को घटनाक्रम के बारे में बताया, इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

यह भी पढ़े : Monkeypox Virus की दहशत के बीच केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट, उद्धव सरकार ने जारी की एडवाइजरी


पुलिस के अनुसार ग्वालियर के मुरार क्षेत्र स्थित एक कालोनी में रहने वाली महिला उम्र 36 वर्ष का पति सेना में जवान है, जिसकी जम्मू-काश्मीर में पोस्टिंग है, फरवरी 2018 में महिला ग्वालियर मेला में आटोमैटिक गैस चूल्हा लेने के लिए गई, जहां पर उसकी मुलाकात गोविंद थापक नामक सेल्समैन से हुई, उसने गैस फिटिंग करने के बहाने महिला के घर का पता व मोबाइल नम्बर ले लिया, तीन दिन बाद वह घर आया और गैस फिटिंग करके चला गया, इस दौरान उसने घर का माहौल देख लिया, दो दिन बाद फिर वह गैस चेक करने के बहाने आया उस वक्त महिला घर में अकेली रही, इस बात का फायदा उठाते हुए सेल्समैन गोविंद ने महिला के गले में पेंचकस अड़ाकर रेप कर दिया, यहां तक कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देते हुए आए दिन बलात्कार करने लगा, सेल्समैन कभी घर में तो कभी होटल में बुलाकर शारीरिक शोषण करता रहा, कोविड के दौरान सेल्समैन गोविंद अपने एक दोस्त धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा रजक को भी महिला के घर लेकर पहुंच गया, महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, दोनों ने महिला के साथ गैंगरेप किया, यहां तक कि उसका दोस्त भी मौका पाकर आता तो शारीरिक शोषण करता रहा

यह भी पढ़े : RBI Alert for Cyber Fraud : पुराने सिक्के और नोट ऑनलाइन बेचने से पहले सावधान , ठगी के हो सकते हैं शिकार


वर्ष 2021 में सैनिक का जोधपुर स्थानान्तरण हो गया, जिसके चलते महिला अपने पति के पास जोधपुर गई तो दो आरोपी वहां भी पहुंच गए, दोनों में महिला को होटल में बुलाकर सामूहिक बलात्कार किया, यही दो महिला से दो लाख रुपए भी ले लिए. 20 मई को सेल्समैन गोविंद व उसका दोस्त धर्मेन्द्र ने बारी बारी से महिला के साथ रेप किया, फिर रुपया की मांग की, महिला ने रुपए न होने की बात कही तो मारपीट करते हुए बच्चों को मारने की धमकी देने लगे, जिससे घबराई महिला ने अपने पति को फोन पर सारी जानकारी दी, फिर थाना मुरार पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.