
मीडिया में खबरें आने के एक हफ्ते बाद भी www.bjpassam.org के नाम से बनाई गई पॉर्न साइट अभी भी खुल रही हैं। एक हफ्ते बाद भी इस वेबसाइट को बंद नहीं कराया गया है।
इस वेबसाइट के एड्रेस को देखकर लगता है कि ये असम बीजेपी की साइट होगी, लेकिन ऐसा है नहीं। इस वेब एड्रेस पर जो जाएगा उसे बीजेपी के विजन और जानकारी की जगह आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज नजर आ रहे हैं। दरअसल ये एक पोर्न साइट है। इस पर अश्लील कंटेंट भरे पड़े हैं।
बीजेपी राज्य कार्यकारी समिति की सदस्य शांतनु कलीता के मुताबिक 'डोमेन को पहले हमारी ऑर्गेनाइजेशन ने ले रखा था, लेकिन जब ये एक्सपायर हुआ, तो मौजूदा मालिक ने इसे अपने नाम रजिस्टर्ड कर लिया और एक पोर्नोग्राफिक वेबसाइट लॉन्च कर दी।
जानकारी के मुताबिक इस साइट को केन्या से ऑपरेट किया जा रहा है। ऐसे में यही लगता है कि इसके पीछे किसी विपक्षी पार्टी का हाथ नहीं है। लग ये रहा है कि किसी ने पार्टी को बदनाम करने के लिए पार्टी की साइट से मिलते-जुलते नाम से पोर्न साइट लॉन्च की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |