/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/14/01-1634199543.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने उप राज्यपाल अनिल बैजल (Lt Governor Anil Baijal) से छठ पूजा के आयोजन की अनुमति देने का आग्रह किया है। केजरीवाल ने गुरुवार को बैजल को इस संबंध में पत्र लिखा। उन्होंने लिखा कि पिछले तीन महीने से कोविड महामारी नियंत्रण में है। मेरे ख्याल से कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हमें दिल्ली में छठ पूजा (Politics Over Chhath) के आयोजन की अनुमति दे देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग बड़ी ही आस्था के साथ हर साल छठ पूजा (Politics Over Chhath) मनाते हैं। यह त्योहार हमारी वैदिक आर्य संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। छठ पूजा पर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य समृद्धि आदि सुखों का लाभ होता है। मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान आदि पड़ोसी राज्यों ने भी अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए उचित प्रबंधों के साथ छठ पूजा मनाने की अनुमति दी है। मेरा आपसे अनुरोध है कि यथाशीघ्र डीडीएमए की बैठक बुलाकर छठ पूजा के समारोह के आयोजन की अनुमति प्रदान करें।
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया को भी एक पत्र लिखकर छठ के मामले में दिशानिर्देश जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा (Politics Over Chhath) उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मनाया जाने वाला बहुत ही शुभ ऐतिहासिक एवं सामाजिक सांस्कृतिक त्योहार है। विशेषकर पूर्वांचल के लोग बड़ी श्रद्धा और तपस्या के साथ इस पर्व को मनाते हैं। दिल्ली में भी यह पर्व बहुत निष्ठा के साथ हर वर्ष मनाया जाता है। उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इस वर्ष भी जल्द से जल्द दिशानिर्देश जारी करें ताकि उत्तर भारत के सभी श्रद्धालु छठ पर्व को अपनी निष्ठा, श्रद्धा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मना सकें।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखने के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj tiwari) भड़ गए। उन्होंने केजरीवाल को एक पत्र लिखते हुआ कहा, ...मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि आप लगातार हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते रहे हैं और दिल्ली में आप कट्टरपंथी मुस्लिम तुष्टीकरण के दोषी हैं...एक मुख्यमंत्री के तौर पर इस प्रकार से हिंदू विरोधी रुख अख्तियार करना आपको शोभा नहीं देता है। आपके कारण इस पद की गरिमा भी धूमिल हो रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |